हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे की एनालिटिक्स में फ़िल्टर कैसे किया जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं। किसी भी वेबसाइट के लिए Google Analytics में खुद द्वारा देखे गए own pages को ट्रैक करने का कोई फायदा नहीं हैं बल्कि इससे साइट ट्रैफिक का अनुमान लगाने में कन्फूसिओं पैदा नहीं होती इसीलिए बेहतर हैं की हम अपने स्वंय के व्यूज को गूगल एनालिटिक्स से फ़िल्टर कर लें तो आज हम जानेगे की Analytics Account से इंटरनल ट्रैफिक (Admin ,preview ,and own IP Address ) को फिल्टर्स कर सकते हैं गूगल एनालिटिक्स में स्वयं के वर्डप्रेस पृष्ट दर्शय ट्रैक करने से डाटा integrity की समस्या होती हैं विशेष रूप से उन वेबसाइट के लिए जिनके पास प्रति महा केवल कुछ सौ ही विजिटर होते हैं।
इससे वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक की मात्रा का सही अनुमान लगाना मुश्किल होता हैं समस्या को ठीक करने के लिए हमे गूगल एनालिटिक्स में केवल कुछ फिल्टर्स बनाने कि आवश्यकता होगी। तो सबसे पहले हमे गूगल एनालिटिक्स में WordPress या ब्लॉगर Preview ट्रैफिक WP -Admin के IP Address IPV4 और IPV6 ब्लॉक, Exclude ,Remove ,या फिर फिल्टर्स कैसे करें
Google Analytics में अपने Pageviews को Filters कैसे करें
- Preview filter: WordPress Post, Pages views को फ़िल्टर करने के लिए
- WP -Admin : WordPress Admin pages को फ़िल्टर करने के लिए
- Home IP Address : स्वंय के IP Address को वापस करने के लिए
Google Analytics में WordPress पोस्ट Preview को फिल्टर्स करें
- उसके बाद फिल्टर्स नाम टाइप करके फिल्टर्स टाइप में Custom चुने
- यहाँ Exclude सेक्शन में फिल्टर्स फील्ड में Request URI चुने
- Filter Pattern में "preview =true " लिखे और सेटिंग्स Save कर दे
Google Analytics में WordPress Post Preview को Filter कैसे करे
- इसके लिए भी आपको same इसी टाइप का फ़िल्टर क्रिएट करना है। इस तरह से,
- Filter Name बॉक्स में नाम टाइप करके Filter type में Custom चुने।
- उसके बाद Exclude सेक्शन में Filter Field में Request URI चुने।
- Filter Pattern में "WP -Admin" लिखे और सेटिंग Save कर दें।
Google Analytics में Own IP Address को Filter करे
इसके लिए इन स्टेप फॉलो करे।
- Filter Name बॉक्स में नाम टाइप करके Filter type में Predefined चुने।
- उसके बाद Exclude सेक्शन में Filter Field में Request URI चुने।
- Filter Pattern में "WP -Admin" लिखे और सेटिंग Save कर दें।
- अब Exclude, traffic from IP Address और that are equal to चुने।
- उसके बाद IP Address Enter करके सेटिंग Save कर देनी है।
इस प्रकार से आप एनालिटिक्स अकाउंट से Own Traffic को Exclude कर सकते है। अब आपके एनालिटिक्स अकाउंट में Site Traffic Performance Report में आपके स्वयं के views count नहीं होंगे।
नोट:- अपना खुद का आईपी एड्रेस पता करने के लिए आप गूगल में "What is My IP Addresses IPV4 " लिख कर सर्च करे, आपको आपका IP Address मिल जायेगा।
Blogger में गूगल Analytics internal ट्रैफिक filter कैसे ऐड करे
- हमने सलेक्ट किया वेबसाइट
- रिपोर्टिंग व्यू नाम में टेस्ट व्यू नाम डाल दिया उदारण के लिए
- रिपोर्टिंग टाइम जोन में इंडिया सेलेक्ट किया
- और निचे है हमें शॉ कर रहा हे की हम 25 व्यू ही क्रिएट कर सकते हैं
- और फिर क्रिएट व्यू पर क्लिक कर दें